करनाल/समृद्धि पराशर: मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि 24 जून को पानीपत की अनाज मंडी में करनाल लोकसभा की “गौरवशाली भारत” नाम से भव्य रैली होगी। यह रैली मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित होगी और इसमें बतौर मुख्यतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुचेंगे। इस रैली को लेकर जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं।

मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि गुरुवार को पानीपत में इस रैली को लेकर बैठक ली गई। इस बैठक में हरियाणा भाजपा के संगठन मंत्री रविंद्र राजू ने रैली की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया जी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन में बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विचारों को सुनने के लिए 24 जून को भारी संख्या में करनाल लोकसभा से जनसैलाब उमड़ेगा।

इस बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार, दोनों जिलों के प्रभारी, दोनों जिलों के जिलाध्यक्ष, पानीपत विधायक प्रमोद विज, घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, पानीपत मेयर अवनीत कौर, मीडिया कोर्डिनेटर रणदीप घनघस सहित दोनों जिलों के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *