करनाल/समृद्धि पराशर: करनाल के श्रद्धानंद अनाथालय की दो बच्चियों को सरकारी नौकरी दिए जाने पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में हरिहर योजना शुरु कर एक मिसाल कायम की है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां पर इस तरह की योजना शुरु की गई है। इस योजना के तहत मुख्मयंत्री ने 11 बच्चों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी किए हैं। इन लाभार्थियों में 9 लड़कियां और 2 लडक़े हैं। उन्होंने कहा कि ये हरिहर योजना प्रदेश के उन बेसहारा बच्चों के लिए हैं जो अनाथालयों में पले-बढ़े हैं। ऐसे बच्चों को सरकारी नौकरी मिलना किसी वरदान से कम नहीं है। रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने ऐसी सरकारें देखी है जिन्होंने योग्य बच्चों का हक मार कर सिर्फ अपने चहेतों को नौकरी बांटी है। लेकिन एक तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल है जो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी दें रहे हैं जिनके पास कोई सिफारिश नहीं है। उनकी एक ही सिफारिश है कि वो योग्य और काबिल हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल गरीब और योग्य लोगों की आस-उम्मीद हैं।

इधर सुधा आर्य को जिला कार्यक्रम अधिकारी डब्लयूसीडी करनाल और सरिता आर्य को महिला एवं बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारी कार्यालय करनाल में बतौर क्लर्क ज्वाइन करने पर श्रद्धानंद अनाथालय ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बेटियों का मुंह मीठा करवा कर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर श्रद्धानंद अनाथालय के महाप्रबंधक गोपीनाथ शर्मा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बेटियों ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर रोजगार प्राप्त किया है। इन बच्चों की नौकरी लगने का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को नौकरी मिली है बचपन से ही सुधा और सरिता अनाथालय में रह रही हैं। उनको शिक्षित करने में अनाथालय की पूरी टीम ने सहयोग किया। ट्रस्ट के संरक्षक पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान के मार्गदर्शन में अनाथालय में रहने वाले बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। प्रधान बलदेव राज आर्य ने बेटियों को रोजगार देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने सुधा और सरिता अनाथालय में रहने वाली अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। महामंत्री कर्णवीर ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की हरिहर नीति बहुत अच्छी योजना है।

इस अवसर पर महामंत्री कर्णवीर, उपप्रधान सत्येंद्र मोहन कुमार, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, अशोक शास्त्री, अमित शर्मा व राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *