चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के आदेशानुसार तथा कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गाँव मटहेडी जट्टां एवं उगाड़ा में आज प्रातः नुक्कड़ सभाओं का आयोजन हुआ !
इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता रोहित जैन द्वारा की गयी !
गाँव मटहेडी जट्टां में कार्यक्रम का जिम्मा सूबेदार सतपाल मलिक और कुलदीप मोखामजरा ने संभाला वहीँ उगाड़ा में नुक्कड़ सभा की कमान अधिवक्ता भजन सिंह बहग्ल के हाथ में थी !
कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गाँव में जनसंपर्क कर लोगों को अभियान की जानकारी दी गयी !
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए रोहित जैन ने कहा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध के साथ हरियाणा प्रदेश एकबार फिर से टॉप पर है।
प्रदेश की जनता लगातार महंगाई की चक्की में पिस रही है। घरेलू गैस सिलेंडर से लेकर खाने पीने की वस्तुएं लगातार महंगी हो रही है। मौजूदा सरकार की नीतियों से जनता खुश नहीं है। आज हर वर्ग में सरकार के फैसलों को लेकर रोष है।
रोहित जैन ने कहा कि देश की जनता भाजपा की चाल को समझ चुकी है इसीलिए जनता अब फिर से कांग्रेस को सेवा करने का मौका देने का मन बना चुकी है।
आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार की विफलताओं को बताते हुए कहा की किस तरह लोकतांत्रिक व्यवस्था में सवाल पूछने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाती है !
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था को ख़त्म करने का प्रयास करार देते हुए नीतिगत तोर पर कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम करने की बात कही !
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में भय का माहौल बना रखा है। उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव में जनता से कांग्रेस के हाथ मजबूत करने की अपील की!
रोहित जैन ने कहा बेरोजगारी की वजह से देश का युवा सड़कों पर ठोकरें खा रहा है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेसी सरकार के खिलाफ महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर खुलकर जनता के साथ सड़कों पर आ गए हैं।
सरकार को अब जनता की आवाज सुनने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी ने जनता की कमर तोड़ी, उसके बाद जीएसटी ने कारोबारियों को तबाह कर दिया। रोजगार न मिलने की वजह से युवा अपने रास्ते से भटक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले सेना देश भक्ति के साथ युवाओं के लिए रोजगार का एक माध्यम थी, मगर अब सरकार ने अग्निपथ योजना को लांच कर इस रास्ते को भी बंद कर दिया है।
रोहित जैन ने कहा मौजूदा सरकार द्वारा जो धार्मिक, जातिगत और सामाजिक आधार पर खाई पैदा करने की कोशिश की गई थी उसे लोग अब लोग इसे समझने लगे हैं और अपनी खाई को भरने की कोशिश कर रहे हैं और उसका असर सीधे तौर पर भाजपा के खिलाफ नजर आ रहा है।
जैन ने कहा की कांग्रेस के पास नेतृत्व की कमी नही है।आज जिस तरीक़े से हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी जनता के बीच जाकर नफ़रत के विरोध में मुहब्बत की बात करते हैं।
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिका अर्जुन खरगे जी जिनका सवालों का जवाब प्रधानमंत्री जी भी नही दे पाते हैं। हमारी नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कुमारी सैलजा के प्रति जो जनता का विश्वास है वो अविश्वसनीय है।