करनाल/समृद्धि पराशर: मंगलवार को मेयर रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड नंबर पांच की विकास कालोनी में टयूबवैल निर्माण कार्य की शुरूआत की। कार्यक्रम में कालोनीवासी मौजूद रहे और सीएम मनोहर लाल व मेयर रेणु बाला गुप्ता का आभार व्यक्त किया। विकास कालोनी निवासियों को पेयजल की समस्या का सामना लंबे समय से करना पड़ रहा था। बीते दिनों कालोनी के लोगों ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल के समक्ष यह समस्या उठाई थी। सीएम ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द टयूबवैल लगवाया जाए ताकि कालोनीवासियों के घरों में पेयजल की आपूर्ति बिना किसी बाधा के हो सके।
इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि जनता की समस्याओं का हल करने के लिए सीएम मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। सीएम की सोच है कि प्रदेश की जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में एक समान विकास कार्य हो रहे हैं। करनाल में भी विकास कार्यों की गंगा बह रही है। उन्होंने कालोनीवासियों से कहा कि आप लोग निश्चिंत हो जाएं अब पेयजल की समस्या दोबारा नहीं होगी।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुभाष कश्यप, सुनील गुप्ता, रमेश गिल, पब्लिक हैल्थ अधिकारी एसई शिवराज सिंह, एक्सईएन प्रशांत, एसडीओ विकास गुप्ता, जे.ई सुनील कटारिया, जसवीर राणा, बलविंदर, कृष्ण जागलान, अतर सिंह, जितेंद्र शर्मा, जोगिंदर तंवर, सागर पांचाल, अनुज स्वामी, महेन्द्र रंगा, रोहताश सैनी, मनिंन्द्र, राज कुमार व कृष्ण दहिया मौजूद रहे।