चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: होडल में अपने आवास पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा की जो पलवल में मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गौरवशाली भारत नामक रैली की है इस रेली में मुख्य मंत्री लोक सभा क्षेत्र फरीदाबाद को लॉलीपॉप के सिवाय कुछ नहीं देकर गए हैं।

उदयभान ने कहा की मुख्य मंत्री ने अपने पिछले शासनकाल में बल्लभगढ़ से गुरुग्राम तक मेट्रो चलाने की घोषणा की थी लेकिन आज तक बल्लभगढ़ से गुरुग्राम एक भी इंच मेट्रो पर कोई काम नहीं हुआ है । तो बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो लाइन का कैसे काम हो जाएगा।

वही उदय भान ने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों का लगातार अपमान किया जा रहा है जिस तरह से रैली में पृथला से भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता लेखराज भारद्वाज की पिटाई की गई । इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने कई जगह ब्राह्मणों का अपमान किया है इस तरह से भाजपा सरकार में कार्यकर्ता का कोई सम्मान नहीं है।

वंही उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा पर चुस्की लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बल्लभगढ़ से गुरुग्राम तक मेट्रो लाइन बिछाने की घोषणा को तो पहले पूरा कर लें पलवल तक लाइन तब जाएगी । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नेशनल हाईवे पर स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

उदयभान ने कहा की वर्षों से भाजपा व आरएसएस से जुटे बुजुर्ग ब्राह्मण वरिष्ठ कार्यकर्ता पर पुलिस की बर्बरता को लेकर भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की उन्होंने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री पलवल जिले में आते हैं वह कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज कर मारपीट करती है।

उदयभान ने कहा की जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ता को पुलिस ने घसीटते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और जमकर पिटाई की यह बहुत की निंदनीय कार्य किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *