करनाल/समृद्धि पराशर: मेयर रेणु बाला गुप्ता ने साथ बस स्टैंड के साथ वाली रोड पर स्लिप वे बनाने के निर्देश दिए हैं। मेयर ने अधिकारियों से कहा कि इसका तत्काल बजट तैयार करें और जल्द से जल्द स्लिप वे बना कर लोगों को राहत दें। गुरुवार को मेयर रेणुबाला गुप्ता अधिकारियों के साथ बस स्टैंड और आस-पास के क्षेत्र का दौरा करने पहुंची थी। यहां लोगों ने बताया कि बस स्टैंड के पास अक्सर जाम की समस्या रहती है। अगर यहां स्लिप वे बना दिया जाएं तो लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
लोगों ने मेयर को बताया कि बस स्टैंड के बाहर अक्सर ट्रेफिक जाम रहता है। बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड शहर के बीचों बीच होने के चलते यहां से वाहनों की आवाजाही ज्यादा होती है। शहर से आने वाले लोग यहां जाम में फंस जाते हैं।
मेयर रेणु बाला गुप्ता ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि स्लिप वे रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू करें। जल्द से जल्द इसका एस्टीमेट तैयार किया जाए। शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर एसई श्याम सिंह, एक्सईएन सतीश शर्मा, एक्सईएन मोनिका शर्मा, एक्सईएन प्रियंका सैनी व एसडीओ सुरेंद्र भल्ला आदि मौजूद रहे।