करनाल/समृद्धि पराशर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महा जन संपर्क अभियान के तहत रविवार को स्थानीय सैक्टर 7 हाऊस नम्बर 368 सी में पहुंचकर 83 वर्षीय ब्रिगेडियर जगदीश राज सेठी से मुलाकात की और उनको भारत सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार साहित्य व एक कैलेंडर भेंट किया। इस मौके पर ब्रिगेडियर सेठी व अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं और ये 9 वर्ष सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा महा जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आपके पास पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जैसी शख्शियत से मिलकर देश सेवा की भावना और प्रबल होती है और देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ब्रिगेडियर जगदीश राज सेठी के परिवार का हाल-चाल जाना और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, आरएसएस के परमानंद खुराना, पार्षद मुकेश अरोड़ा, डॉ. भूषण गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *