चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के समय पर्ची से नौकरी मिलती थी, लेकिन आज बीजेपी व जेजेपी के राज में खर्ची लेकर नौकरियां दी जा रही हैं। हुड्डा सरकार ने नोकरी देने की एवज में चौटाला साहब को जेल भेजने का काम किया। 10 वर्ष की कैद के बाद अगर सरकार बना दी तो हर बेटा व बेटी को नौकरी देने का काम करेंगे। जिसको नौकरी नहीं दे पाएंगे उसको 21 हजार रुपये भत्ता देने का काम करेंगे। ये बाते हरियाणा परिवर्तन यात्रा के दौरान इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने नरवाना में कही।
इस दौरान अभय चौटाला ने नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में आयोजित जन सभाओं को संबोधित किया। इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा टोहाना से होती हुई कन्हड़ी, समैण, खरड़वाल, नेहरा, अमरगढ़, फुलियां गांवों में पहुंची तो लोगों के हजूम ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ो की थाप पर स्वागत किया। ताऊ देवी लाल, ओमप्रकाश चौटाला, अभय चौटाला के नारों से आसमान गूंज उठा। इस दौरान सैंकड़ो लोगों ने अन्य दलों को अलविदा कहा और इनेलो की सदस्यता ग्रहण की।
अभय चौटाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला ने 5100 रुपये पेंशन देने का झूठा वादा किया। लेकिन दे नहीं पाए कुछ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवर्तन घर से हो सकता है, एक दूसरे के साथ मिलकर परिवर्तन ला सकते हैं। कहीं जाने की जरूरत नहीं है। जेजेपी का तो खात्मा हो चुका है, इनेलो में आज घर वापसी कर लो।
अभय सिंह चौटाला ने जहां देश में बिगड़ रहे हालात पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया तो वहीं हरियाणा की दशा पर भाजपा-जजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार में हर वर्ग उन्नति की राह पर था, मगर इसके बाद 10 साल कांग्रेस ने राज किया और अब पिछले करीब 9 सालों से भाजपा और जिसमें वर्तमान में साढ़े 3 सालों से जजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही है। इस गठबंधन सरकार ने हरियाणा में भय, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी, महंगाई, नशा को बढ़ावा दिया है।