चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के CM मनोहर लाल चुनावी मोड़ में आ गए हैं। इसी सप्ताह चंडीगढ़ में हुई विधायक दल की बैठक में CM ने विधायकों को मिशन पैन ड्राइव दिया है।
इसी से 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी भी तय होगी। मिशन के तहत विधायकों को फील्ड में जाकर अभी तक के राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कामों को जनता को बताना होगा।
मुख्यमंत्री हर हफ्ते चंडीगढ़ में होने वाली विधायकों से मुलाकात के दौरान मिशन पैन ड्राइव की ग्राउंड रिपोर्ट भी लेंगे।
मिशन पर जोर देने की वजह यह है कि सरकार के सभी जनहित के कामों की जानकारी जनता तक पहुंच जाए।
इसके साथ ही विधायकों के जरिए केंद्र और राज्य की योजनाओं का फीडबैक भी सरकार के पास आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।
फीडबैक के आधार पर ही जनता के अनुरुप CM योजनाओं में बदलाव भी कर सकते हैं।
विधायकों को दी गई सीएम की पैन ड्राइव में सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों का ब्यौरा है। इसमें सरकार के द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की आंकड़ों के साथ जानकारी दी गई है।
इसमें बुढ़ापा पेंशन से लेकर परिवार पहचान पत्र (PPP) जैसी योजनाओं की सभी जानकारी हैं। पैन ड्राइव में आयुष्मान योजना का भी जिक्र किया गया है।
इसके साथ ही राज्य सरकार की निरोगी योजना को लेकर भी आंकड़े जारी किए हैं।