करनाल/समृद्धि पराशर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री रणदीप सुरजेवाला, महामंत्री कुमारी शैलजा व हरियाणा में विधायक दल की नेता रही किरण चौधरी ने हरियाणा के युवाओं का भविष्य संवारने के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को आंदोलन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस कड़ी में 20 जुलाई को करनाल में जिला स्तरीय विशाल कार्यक्रम किया जाएगा। शनिवार को स्थानीय जाट धर्मशाला में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में असंध विधायक शमशेर गोगी, भूपेंद्र लाठर, पंकज पूनिया, जयपाल मान व इंद्रजीत गोराया विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने युवाओं के हितों को लेकर एतिहासिक कार्यक्रम करने पर जोर दिया। गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा को बरकरार रखने जाने पर कार्यकर्ताओं ने खेद प्रकट किया और कहा कि भाजपा सरकार ने साजिश रच कर राहुल गांधी को फंसाने का काम किया है।
इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है। परीक्षाएं देने के बाद भी युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती। सरकार मामलों को कोर्ट में भेजकर अपना पीछा छुड़ाने का काम करती है। बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन हो गया है। सीएम और डिप्टी सीएम चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाए। युवाओं को रोजगार देने की बजाए नौकरियां छीनीं जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकोर्ट का सम्मान करती है। राहुल गांधी को भाजपा ने साजिश के तहत फंसाया है। भाजपा के लोगों को अपने गिरेंबान में झांकना चाहिए। सुरेश गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के युवाओं के साथ कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता खड़ा है। युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को चंडीगढ़ में मौन धरना दिया जाएगा, जिसमेें करनाल कांगे्रेस से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस अवसर पर विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि अब एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करना है। राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेवारी है। देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए समर्पित होकर कार्य करने होंगे।
इस अवसर पर सुखराम बेदी, जोगिंद्र वाल्मीकि, राजिंद्र बल्ला, ओमप्रकाश सलूजा, युवा प्रधान प्रदीप चौधरी, नाहर संधु, विनोद, कृष्ण सोलंकी, राजेश पधाना, राजिंद्र नंबरदार, धर्मपाल डाचर, राजिंद्र भोला व राजबीर चीमा आदि मौजूद रहे।