करनाल/समृद्धि पराशर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा रविवार को करनाल पहुंची। साथ में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर व असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी विशेष रूप से मौजूद रहे। सेक्टर नौ में कांग्रेस नेता प्रदीप शर्मा के निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कुमारी शैलजा ने कहा कि फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती में महिला प्रतिभागियों की चेस्ट पुरुष रेंजर्स द्वारा नापे जाने को शर्मनाक और भद्दा मजाक बताया। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार की नजरों में बेटियों का कोई सम्मान नहीं है।
बेटी बचाने बेटी पढ़ाने का नारा देने वाली सरकार बेटियों को अपमानित करने का काम कर रही है। कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। युवाओं की परीक्षा तो ले जाती है, लेकिन भर्ती के समय युवाओं के साथ धोखा किया जाता है। सरकारी विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार इन पर भर्ती नहीं कर रही। हरियाणा में आद आदमी पार्टी के बढ़ते वजूद के सवाल के जवाब में कुमारी शैलजा ने कहा कि वह पहले दिल्ली और पंजाब संभाल लेें। राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने कहा कि वह लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव लडऩे के लिए तैयार है। हाईकमान जो आदेश देगी उस पर वह अमल करेंगी।
इस अवसर पर प्रदीप शर्मा सहित अन्य नेताओं ने कुमारी शैलजा व विधायक शमशेर सिंह गोगी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, रिसाल सिंह, इंद्रजीत सिंह गौराया, राजेंद्र बल्ला, मुनीश परवेज राणा, प्रमोद शर्मा, राजकिरण सहगल, दिनेश सैन, सूबे सिंह, सुरेश यूनिसपुर, ओमप्रकाश सलूजा, दीपक गंजोगरी, तजिंदर सिंह, मुकेश चौधरी, रोहित जोशी, अरुण पंजाबी, जीत राम कश्यप, सुनेहरा वाल्मीकि, एडवोकेट सुनी, बस्तद्दा व साहिल शर्मा मौजूद रहे।