करनाल/समृद्धि पराशर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा करनाल की जनता के साथ 6 अगस्त को जन संवाद करेंगे इसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी लोगों से रूबरू होंगे कार्यक्रम का आयोजन एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड में किया जाएगा जनसंवाद कार्यक्रम के लिए न्योता देने पहुंचे सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने आरके पुरम में लोगों से अपील की कि जन संवाद में बढ़-चढ़कर भाग ले।
आर के पुरम में आशीष मलिक द्वारा भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पहुंचने पर लोगों ने सुमिता सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गरीब ,किसान, व्यापारी व मजदूर वर्ग को बराबर का मान सम्मान दिया गया था लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में प्रदेश की जनता के साथ भेदभाव किया। लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा आमजन व कार्यकर्ताओं की आतिशी रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि भाजपा सरकार के कुशासन से प्रदेश की जनता को मुक्ति मिल सके। सुमिता सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में खाने-पीने के सामान की दिन प्रतिदिन बढ़ती कीमतों ने किसानों व आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है और ऐसे में लोगों के लिए दो समय की रोजी रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है।
इस मौके पर गायक कार अनिल दत्त तोड़ी ने कांग्रेस सरकार व भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल की जन हितैषी नीतियों का गीत गाकर बखान किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावे पूरी तरह से फेल हो गए भाजपा सरकार को चाहिए था कि पहले से ही बाढ़ जैसे हालात तो करो काम के लिए योजना बनानी थी अब गांव में लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं सरकार को कोस रहे किसानों की फसलें बर्बाद हो गया उनकी गिरदावरी करा कर उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर आशीष मलिक, रोहित अरोड़ा दिलबाग ग्रोवर, अनिल मलिक, मास्टर बलराज सहरावत, मास्टर रामकिशन, देवेंद्र देशवाल, बलजीत दहिया,कृष्ण फौजी ,अमित गुलिया, करण सोढ़ी, रणवीर आदि मौजूद थे।