नई दिल्ली/समृद्धि पराशर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की पट्टिका का अनावरण किया। इस दौरान संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में विपक्षी दलों पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ये दल सिर्फ अपना भला करते थे। पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में सरेआम हिंसा हुई लेकिन कांग्रेस, लेफ्ट सबकी जुबान बंद है, कोई इस पर कुछ नहीं बोल रहा।

710 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ टर्मिनल भवन
PMO के मुताबिक नए टर्मिनल भवन का निर्माण लगभग 710 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है जो केन्द्रशासित प्रदेश अंडमान-नीकोबार के लिए संपर्क सुविधाओं के सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस नए टर्मिनल का निर्मित क्षेत्रफल लगभग 40,800 वर्गमीटर है और यह नया टर्मिनल भवन प्रति वर्ष लगभग 50 लाख यात्रियों के आवागमन को संभालने में सक्षम होगा। वहां हवाई अड्डे पर 80 करोड़ रुपए की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त एप्रन का भी निर्माण किया गया है, जिससे यह हवाई अड्डा अब एक समय में दस विमानों की पार्किंग करने में सक्षम हो गया है। यह टर्मिनल प्रकृति से प्रेरित है और इसका वास्तुशिल्प डिजाइन, समुद्र और द्वीपों को दर्शाते हुए एक शंख के आकार की संरचना जैसा दिखता है।

नए हवाईअड्डा भवन में गर्मी को कम करने के लिए दोहरी इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, प्राकृतिक रूप से सूर्य के प्रकाश का अधिक से अधिक प्रवेश कराने के लिए रोशनदानों की व्यवस्था, एलईडी लाइटिंग, गर्मी कम करने वाली ग्लेज़गिं जैसी स्थिरता वाली कई विशेषताएं हैं। इस भवन में भूमिगत जल टैंक में वर्षा जल संग्रहण, शत-प्रतिशत शोधित अपशिष्ट जल को लैंडस्कैपिंग (भूदृश्य) के लिए दोबारा उपयोग करने के साथ ऑन-साइट सीवेज शोधन संयंत्र तथा 500 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की व्यवस्था भी की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *