करनाल/समृद्धि पराशर: करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता महंगाई का दंश झेल रही है। अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने पानी के बिलों में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर आम आदमी के जले पर नमक छिडक़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की जेब पर डाका डालने का कोई मौका नहीं छोडऩा चाहती। सरकार का फोकस बाढ़ नियंत्रण और राहत कार्यों पर होना चाहिए था, क्योंकि ज्यादातर जिले पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। जलभराव से लोगों को खाने-पीने के सामान से लेकर बिजली-पानी और मवेशियों के चारे तक की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इधर सरकार ने लोगों की जेब खाली करने की योजना बना डाली है।
त्रिलोचन सिंह ने कहा कि पूरे हरियाणा में लाखों एकड़ फस पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। करनाल जिले के गांवों में भारी नुकसान हुआ है। जल निकासी के लिए सरकार ज्यादा से ज्यादा संसाधन जुटाए। उन्होंने कहा कि किसानों को 40 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। मकानों, दुकानदारों और कारोबारियों को हुए नुकसान का भी उचित ओकलन करके सभी को मुआवजा देने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो।