करनाल/समृद्धि पराशर: कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने युवा अधिकार यात्रा का आगाज कर दिया है। कुरुक्षेत्र से बुधवार को यात्रा शुरू हुई जो गुरुवार को करनाल में सीएम आवास पर समाप्त होगी। घरौंडा विधानसभा से कांग्रेस नेता भूपिंद्र लाठर ने यात्रा में शामिल होकर युवाओं का हौंसला बढ़ाया।
इस मौके पर भूपिंद्र लाठर ने कहा कि युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) पास करने वाले सभी 3.57 लाख परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में मौका देने की मांग कर रहे हैं। सरकार की नीयत में खोट है। सरकार युवाओं को रोजगार देना नहीं चाहती। पिछले नौ सालों में युवाओं के साथ सिर्फ धोखा हुआ है। पढ़ा लिखा युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। दिन-रात मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करता है, लेकिन कभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाता है तो कभी भर्ती प्रक्रिया को सरकार कोर्ट में पहुंचा देती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को उनके अधिकार दिलवाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा, नेता प्रतिपक्ष रही किरण चौधरी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गुप्ता व श्रुति चौधरी एक साथ यात्रा की अगुवाई करेंगे। युवाओं के हित कांग्रेस पार्टी में ही सुरक्षित रह सकते हैं।