करनाल/समृद्धि पराशर: कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा मणिपुर तीन महीने से जल रहा है और प्रधानमंत्री आंखें मूंद कर बैठे हैं। गैंगरेप और महिलाओं को नग्न कर सडक़ों पर घुमाने की दिल दहला देने वाली तस्वीरें और वाीडियो सामने आ रही है। बेटियों को बचाने और पढ़ाने का दावा करने वाली सरकार अब चुप क्यों हैं। महिला आयोग और राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा एजेंसियां कहां सो रही है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानना चाहता है कि मणिपुर में क्या और क्यों हो रहा है। सरकार ने क्या किया है।
त्रिलोचन सिंह ने कहा कि सरकार नाकाम साबित हुई है। सरकार को बर्खास्त कर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में पहलवान बेटियों से हुए र्दुव्यवहार को अभी लोग भूले नहीं थे कि मणिपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ गई।