करनाल/समृद्धि पराशर: आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय समीक्षा कैडर मीटिंग का आयोजन सैक्टर 16 अम्बेडकर भवन में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य प्रभारी मा. कुलदीप बाल्यान जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मा. राजबीर सोरखी जी, प्रदेश महासचिव रामकुमार सालवान जी,प्रदेश सचिव रामदास कर्णवाल जी पहुंचे और बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रूपचंद कटारिया जी ने की। करनाल में पहुंचने पर बसपा नेताओं का नमस्ते चौंक पर फूल मालाओं व नारों के साथ स्वागत किया और मोटरसाइकिलों के काफिले तथा ढोल धमाके के सभा स्थल पर पहुंचे।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी कुलदीप बाल्यान जी ने कहा की वर्तमान समय में देश की बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी, गुंडागर्दी, सांप्रदायिकता से प्रदेश व देश की जनता तंग आ चुकी है अब सिर्फ देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए माननीय बहन कुमारी मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा को देश की कमान सौंपनी होगी। मीटिंग में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी जी ने संबोधित करते हुए कहा कि वह विशेष रूप से माननीय बहन कुमारी मायावती जी का आभार व्यक्त करते हैं की उन्होंने आगामी समय में संगठन में 50 प्रतिशत युवाओं को भागीदारी देने के दिशा निर्देश देते हुए उन्हे भी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।

उन्होंने कहा की अब बहुजन समाज पार्टी बूथ और सैक्टर लेवल पर कैडर मीटिंग करके मजबूती के साथ आगामी चुनावों में हरियाणा के साथ साथ देश में भी बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनायेंगे और बहन कुमारी मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाने में हरियाणा प्रदेश बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस मौके पर नरेन्द्र राणा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, स. इन्द्रजीत सिंह नवजोत पूर्व प्रदेश सचिव, सुलतान सिंह पाल जिला प्रभारी, संजीव पाल जिला प्रभारी, डॉ. जसबीर जिला उपाध्यक्ष, जसपाल सिंह रामगढिय़ा जिला महासचिव, जय भगवान भौरिया जिला कोषाध्यक्ष, रामपाल भैवान प्रभारी विधानसभा घरौंडा, राजबीर जड़ौली प्रभारी विधानसभा इंद्री, विनोद चौरा अध्यक्ष इंद्री, प्रवीन पनौड़ी अध्यक्ष घरौंडा, शीशन पाल अध्यक्ष नीलोखेड़ी, रवि करनाल, राजेश चहल पूर्व जिला प्रभारी, रणबीर सिंह पाल, स. संतोष सिंह सोढी, डॉ. बलवान नरवाल पूर्व जिला महासचिव, सुनील दत उपलाना, ईशम सिंह राहड़ा, विक्रम महमदपुर, जयभगवान कश्यप, रतन कुमार बाल्मीकि, नवरतन बाल्मीकि व अन्य सैक्टर व बूथ के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *