करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के मेवात जिले में हो रही हिंसा व आगजनी को लेकर बसपा के पदाधिकारीगण सेक्टर-12 स्थित जिला सचिवालय पर पहुंचे, जिनमें रामकुमार सालवन प्रदेश महासचिव, रामदास कर्णवाल प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष रूप चन्द कटारिया के नेतृत्व सौंपा। हरियाणा प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर बसपा प्रदेश हाईकमान के निर्देश पर दिया गया।

महामहिम जी जैसा की विधित है मणिपुर की तर्ज पर ही हरियाणा के नुहू, गुडग़ांव, फरीदाबाद, रेवाड़ी, झज्जर जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी शांति बहाल नहीं हो पाई है। प्रदेश में बहुत ही घृणित नारों के द्वारा पूरे का पूरा माहौल खराब करने के लिए जुलूस के रूप में तहसील व जिला स्तर पर पूरे प्रदेश में डर व भय का माहौल बना हुआ है ।

हमारे देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी व अन्य ने संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 तक देश के हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार दिया है इस धार्मिक स्वतंत्रता का यह मतलब कतई नहीं है कि कोई भी जन समूह धार्मिक स्वतंत्रता का सहारा लेकर समाज में उन्माद फैलाए यह एक सार्वजनिक तथ्य है कि नुहू, गुरुग्राम में हुई धार्मिक संगठनों के द्वारा लोगों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हिंसा को अंजाम दिया हरियाणा सरकार को ऐसे लोगों को तुरंत कानून के समस्त कारवाही करके कानून का राज स्थापित करना चाहिए लेकिन सरकार केवल गरीब व्यक्तियों की झुग्गी झोपडय़िों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करने का ढोंग कर रही है।

संविधान के अनुच्छेद 19 में देश के हर नागरिक को बोलने का अधिकार देता है इसका सहारा लेकर उन्मादी लोग पूरे हरियाणा का माहौल खराब करने की नियत से जगह-जगह जुलूस कर समुदाय विशेष के खिलाफ भडक़ाऊ भाषण देकर सामाजिक सद्भावना बिगडऩे का प्रयास कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके रोका जाना चाहिए नुहू गुरुग्राम में धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा हो सकती है इसकी सरकारी मशीनरी व पुलिस को पहले ही इनपुट होने के बावजूद प्रदेश की भाजपा सरकार ने कोई उचित कार्रवाई या कदम नहीं उठाया ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कहते हैं कि पुलिस हर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकती जिससे साफ होता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री असफल प्रशासक हैं राज्य में किसी भी प्रकार की हिंसा ना हो इसके लिए उन्हें उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी के शासनकाल से सीख लेनी चाहिए कि अपने 4 बार के मुख्यमंत्री काल में एक भी दंगा नहीं हुआ। जिस प्रकार बहन कुमारी मायावती ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री चाहे कितना बड़ा अपराधी हो बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई करती थी उसी प्रकार हरियाणा की भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के दंगाई व अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

महामहिम जी हम आपसे अनुरोध करते हैं कि तुरंत प्रभाव से स्वयं हरियाणा के लॉ एण्ड आर्डर को लागू करवाने का कष्ट करें। इसके साथ-साथ हरियाणा में पिछले 1 महीने से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे क्लर्क की मांगों का बहुजन समाज पार्टी पूर्ण रूप से समर्थन करती है।

इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में सरदार इन्द्रजीत सिंह नवजोत, पूर्व प्रदेश सचिव सुलतान सिंह पाल जिला प्रभारी, संजीव पाल जिला प्रभारी, डॉ. जसबीर जिला उपाध्यक्ष, रामपाल भैवान, प्रवीन कुमार, भुपिन्द्र राणा, विक्रम महमदपुर, लाल सिंह पूनिया, शीशन पाल इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *