करनाल/भव्या नारंग: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के राक्षसी बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक भाजपा नेता उनके बयान को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। विशेष आमंत्रित सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा एवं स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि राहुल गांधी के दरबारियों के बयानों से उनकी मोहब्बत की दुकान की पोल खुल गई है। रणदीप सुरजेवाला का बयान उनके मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस अपने ‘राजकुमार’ को लॉन्च करने में विफल रहने के बाद मतदाताओं का दुरुपयोग कर रही है, यह उनकी राजनीतिक हताशा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार अंहकार में है, इसलिए वे अपने नेताओं से इस तरह के बयान दिलवाते हैं। यही कारण है कि घमंडिया गठबंधन मतदाताओं को राक्षस कह रहा है। मेरी मांग है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे स्वयं इस मामले में देश से माफी मांगे। नहीं तो कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव में नतीजा भुगतना पड़ेगा। सुभाष चन्द्र ने कहा कि कांग्रेस के आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जन आधार खो चुके हैं। कांग्रेस के लिए जनता उस समय राक्षस बन जाती है जब वह उसे वोट न दे। इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। अब जनता आने वाले चुनाव में इनके कारनामों के लिए सबक सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *