करनाल/कीर्ति कथूरिया : पूर्व विधायिका सुमिता सिंह जन् मिलन कार्यक्रम का न्योता देने पहुंची अल्फा सिटी में जहां उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को करनाल के एस बी एस मॉडर्न स्कूल रेलवे रोड स्थित में रविवार शाम 4:00 बजे जन मिलन का कार्यक्रम होगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा शिरकत करेंगे और लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुनेंगे।
लोगों को कार्यक्रम का न्योता देने के लिए के करनाल कांग्रेस की पूर्व विधायिका सुमिता सिंह लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रही है। लोगों को जन् मिलन के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा पहुंचने का न्योता दे रही है वही सुमिता सिंह ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार से प्रदेश की जनता तंग हो चुकी है।
क्राइम, धर्म और जातिवाद मुद्दों में हरियाणा प्रदेश नंबर वन हो गया है। सुमिता सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जन समस्याओं का हल करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होने कहा करनाल में होने वाला जन मिलन कार्यक्रम अपनी एकता का परिचय देते हुए इतिहास रचेगा। लोग अपनी समस्याओं को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समक्ष रख सकेंगे सुमिता सिंह ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि राज्य के युवाओं के लिए यह सरकार ‘अभिशाप’ साबित हुई है।
हरियाणा में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है, जबकि विभिन्न सरकारी विभागों में कई पद खाली पड़े हैं.सुमिता सिंह ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है, उससे ऐसा लग रहा है कि राज्य में सब कुछ ‘ठहर-सा’ गया है. मीडिया को संबोधित करते हुए सुमिता सिंह ने बीजेपी को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के उसके वादे की याद दिलाई और आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार ‘सिर्फ नारे देने में माहिर’ है।
हरियाणा में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सुमिता सिंह ने कहा, “अगर हम पिछले नौ साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि यह सरकार हमारे युवाओं के लिए अभिशाप साबित हुई है. ‘हरियाणा के युवाओं में हर क्षेत्र में जाने की क्षमता है, साल 2019 में आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर सुमिता सिंह ने सरकार पर राज्य के युवाओं को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया । इस अवसर पर नितिन कुमार जैन,जगदीश चावला वरिष्ठ अधिवक्ता, देवांग बुद्धि राजा, सुरेंद्र शर्मा, दीपक कौशिक, संजय मनोचा, पीयूष ठकराल, प्रिया जैन, पूजा रानी, सीमा, नेहा, सचिन, आकाश आदि मौजूद रहे।