करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि करनाल की जनता का सीएम मनोहर लाल से मोह भंग हो गया है। सीएम से जनता को जो उम्मीद थी उस पर वह खरा नहीं उतरे।
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कोई ऐसी सौगात नहीं दी, जिसके लिए जनता उन्हें याद रख सके। कल्पना चावला मेडिकल कालेज दलालों के चंगुल में फंस चुका है, मगर सीएम ने कोई कदम नहीं उठाए। सीएम जनता से मिलने से गुरेज करते हैं। जनमिलन कार्यक्रम का न्यौता देने के लिए त्रिलोचन सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक खुराना व कांग्रेस नेत्री रानी कांबोज मोती नगर पहुंचे थे।
अशोक खुराना व रानी कांबोज ने लोगों से आह्वान किया कि 10 सितंबर को एसबीएस स्कूल में होने वाले जनमिलन कार्यक्रम में शामिल होकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के समक्ष अपनी मांगों और समस्याओं को रखें। जनमुद्दों को कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर अंशुल लाठर, अमनदीप एडवोकेट, गगन मेहता, राधा रानी, कृष्ण गर्ग, रमेश गर्ग, सीताराम, रानी, सुमन, सुन्दर लाल व मंजु आदि मौजूद रहे।