करनाल/भव्या नारंग: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा करनाल की जनता के  साथ 10 सितम्बर को  जन मिलन कार्यक्रम करेंगे। इसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी लोगों से रूबरू होंगे। जन मिलन कार्यक्रम का आयोजन एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड में किया जाएगा। जन मिलन कार्यक्रम के लिए न्योता देने पहुंची  सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने सेक्टर 4 में  देवी सिंह द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जन मिलन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

उन्होंने कहा  कि एसबीएस स्कूल में शाम 4:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनता से मिलेंगे व शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे। कोई भी व्यक्ति जन मिलन कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बात रख सकता है। कांग्रेस सरकार आने पर जनमुद्दों व समस्याओं  का समाधान  निकाला जाएगा। सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में कांग्रेस को मजबूत करने के विचार विमर्श किये जहां की सामाजिक और मुख्य रूप से महंगाई की ओर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने कहा कि  9 साल में करनाल में समस्याओं का अंबार लग गया है जनता इससे निजात पाना चाहती है। इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है प्रदेश की भोली-भाली जनता को ऑनलाइन पोर्टल की लाइन में लगा दिया गया है। वहीं किसानों से फसलों का विवरण खाद के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा जा रहा है ऐसी नीतियां बना दी गई है जिससे जनता का जीना मुश्किल हो रहा है।

यही नहीं लोगों के बीपीएल राशन कार्ड काटकर प्रदेश में लगभग 10  लाख  लोगों के राशन कार्ड खत्म कर दिए गए  है। पी. पी. पी. के फेर में प्रदेश के लाखों परिवार उलझे हुए हैं लाखों लोगों को इस पी.पी.पी .के कारण सरकारी योजनाओं का पात्र होने के बावजूद इन से वंचित कर दिया गया है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तृतीय श्रेणी के पदों को भरने के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट में सी.ई.टी. पास सभी युवाओं को मौका ना देकर उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। हाईकोर्ट सभी सी.ई.टी. पास अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल करने का आदेश दे चुका है लेकिन हरियाणा सरकार इस आदेश को लागू करने के बजाय चार गुना उम्मीदवार ही बुलाने की जिद पर अड़ी  है। भाजपा सरकार  को हठधर्मिता  छोड़ते हुए युवाओं के हित में फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां शुरू से ही युवाओं के विरुद्ध है। प्रदेश सरकार बेरोजगारी पर नियंत्रण लगाने में पूरी तरह से विफल रही है।

इस अवसर पर देवी सिंह,श्याम लाल,परमाल, अनु बत्रा,राजू छाबड़ा,बलवान मलिक, विजय कुमार, आकाश,गौरव,संजीव,बदलुखान, सोमवीर, सतिंदर प्रधान सुगरमिल,सुखबीर त्यागी,सत्यवान जागलान,रोहतास लाठर, बिजेंद्र सैनी,विनोद प्रधान,अशोक, सुभाष ,महेंद्र, राजपाल, शुभम, बिन्नी,बॉबी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *