करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, लेकिन ये नारा पूरी तरह से विफल हुआ है और भाजपा के राज में बेटियां सबसे ज्यादा अपमानित हो रही हैं।

75 दिनों से हरियाणा की आशा वर्कर हड़ताल पर हैं। मुख्यमंत्री उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे। दूसरी ओर ग्रामीण सफाई कर्मचारी, गेस्ट टीचर और टयूबवैल ऑपरेटर भी धरने प्रदर्शन कर सरकार को कोस रहे हैं।

कार्यकारी अध्यक्ष ने आरके पुरम में आजादी गौरव यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से बातचीत की। लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी और नशे के मुद्दे को उठाया। महंगाई से आम आदमी त्रस्त है। बेरोजगारी के चलते युवा नशाखोरी की तरफ बढ़ रहा है। सुरेश गुप्ता ने कहा कि महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहा। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।

बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन बन गया है। गठबंधन की सरकार में अपराध और अपराधियों का ही विकास हुआ है। सुरेश गुप्ता ने कहा कि सरकार की घोषणा के अनुसार 1200 डॉलर से नीचे धान निर्यात नहीं होगा। इस मामले में व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री से बातचीत की और यह रेट 850 डॉलर तय करने पर चर्चा हुई।

अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले इस पोर्टल को बंद किया जाएगा। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सीएम पंजाब से पानी की एक बूंद तक लाने में समर्थ नहीं है, वह प्रदेश के लोगों के लिए क्या कर सकते हैं।

इस अवसर पर सुखराम बेदी, संजीव कांबोज, जोगिंद्र वाल्मीकि, राजिंद्र नंबरदार, रामपाल, एनपीएस चौहान, अनुज चौहान, विकास, राजकुमार पाल, सुनील पाल, मुनीष पाल, रवि पाल, रोहित पंवार, वीरेंद्र सिरसल, मंगलु, बलेश्वर शर्मा, गौरव चौहान, कपिल कटारिया, पूर्व सरपंच कर्मबीर, पूर्व सरपंच धीरा, राजेश, साहिल, हरदीप गोरसी, वेद बंजारा व रोहित चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *