करनाल/भव्या नारंग: सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने कहा कि लगातार बेमौसम बारिश के चलते खेत में तैयार खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है भाजपा सरकार की तरफ से ऐलान के बावजूद न सही तरीके से गिरदावरी होती और ना ही किसानों को मुआवजा दिया जाता किसानों की शिकायत है कि सरकार गिरदावरी में असल खराब के मुकाबले बहुत कम नुकसान दिखा रही है कई जगह फसलों में 60 से लेकर 80% तक नुकसान हुआ है जबकि गिरदावरी में 20- 25% दिखाया जा रहा है किसानों को ताजा नुकसान की जानकारी अपलोड करने में भी दिक्कत पेश आ रही है कि कहीं जगह वह पोर्टल नहीं चल रहा ना टोल फ्री नंबर काम कर रहा है एक तरफ मौसम तो दूसरी तरफ सरकार की अनदेखी किसानों के लिए घातक साबित हो रही है ऐसे में मुआवजे के साथ बोनस देकर कुछ हद तक सरकार किसानों की भरपाई कर सकती है। सुमिता सिंह ने सरकार से गेहूं किसानों के लिए ₹500 प्रति क्विंटल बोनस देने की अपील की और जल्द गिरदावरी करा कर 15 दिन के अंदर मुआवजा देने की मांग की।