करनाल/कीर्ति कथूरिया : भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। कांग्रेस सेवादल की टीम ने भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सभी को समरसता का संदेश दिया।
सेवादल की टीम ने डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, जिला प्रधान अनिल शर्मा व कोर्डिनेटर जय नारायण वाल्मीकि ने कहा कि डा. अंंबेडकर द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। आम लोगों में धारणा बनी हुई है कि डा. अंबेडकर केवल दलितों व पिछड़ों के मसीहा थे, जोकि गलत है। देश की आजादी के लिए जब हर वर्ग संघर्ष कर रहा था तो अंग्रेजों ने डा. अंबेडकर को अलग देश देने की पेशकश की थी।
जिसे उन्होंने ठुकराते हुए कहा था कि वे भारत माता के सिपाही हैं और देश के टुकड़े किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। इस अवसर पर ग्रामीण प्रधान मदन राणा, ईशम सिंह व बलजीत चौहान आदि मौजूद रहे।