करनाल/समृद्धि पाराशर: हांसी रोड में जय भारत सत्याग्रह के तहत सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने उपस्थित लोगों से कहा कि भाजपा अब राजनीतिक प्रतिशोध ले रही है सरकार देश के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रही है
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करना संविधान विरोधी निर्णय है भाजपा सरकार अब संविधानिक संस्थानों की प्रतिष्ठा को आहत कर रही है
सुमिता सिंह ने कहा कि देश में बदलाव आ रहा है आने वाले दिन कांग्रेस के हैं केवल कांग्रेसी देश को महंगाई से मुक्ति दिला सकती है किसान ,मजदूर, युवा बेरोजगारी , व्यापारी सब परेशान सड़क पर है जनता खुद कह रही है कि हमें अच्छे दिन नहीं चाहिए हमारे पुराने दिन वापस करे
इस मौके पर पंकज गाबा ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है आज चारों तरफ हताशा निराशा युवा कांग्रेस की तरफ से आशा भरी नजरों से देख रहा है
आज देश का नौजवान और तेजी के साथ कांग्रेस के साथ कदम मिलाकर चलना चाहते हैं। इस मौके पर उपस्थित सोनू शर्मा, पराग गाबा , सचिन बुढ़नपुर जिला परिषद मेंबर, अकाश सिरस्वाल, जगदीप मट्टू, शंटी बयाना,पीयूष शर्मा,संजीव, राजपाल शर्मा ,चंद्रमोहन, सुमित, मुकेश आहूजा, राकेश शर्मा इत्यादि मौजूद थे।