हरियाणवी में एक कहावत है-जिसके खावै टिकड़ै, उसी के गावै गीतड़े। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में रहते हुए मोदी को कोसने वाले अशोक तंवर अब मोदी के गीत गाते नहीं थक रहे।

अब उनके मुंह से एक ही नारा निकल रहा है, जो देश से करे प्यार वह कैसे करे मोदी से इंकार। अब उन्हें देश प्रेम नजर आ रहा है और अब वे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हो चुके हैं।

करनाल पहुंचे भाजपा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अशोक तंवर ने कांग्रेस पर संगीन आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो मेरा कहीं न कहीं मर्डर करना चाहती थी। कांग्रेस दूसरी पार्टियों को अपना विरोधी न मानकर मुझे अपना दुश्मन मानती थी।

कांग्रेस के नेता अंग्रेजों के दिखाए रास्ते पर चलने वाले लोगों में से है।

तंवर ने कहा कि ब्रिटेन की संसद में एक कहावत है We have enemy at the back, apponant at the front मतलब यह है कि सामने वाले तो अपोनेंट हैं, लेकिन दुश्मन तो हमारे पीछे है। कांग्रेस ने इस कहावत को सही मानी और मुझे दुश्मन मान लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *