करनाल/समृद्धि पाराशर: सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने कहा कि पिछले दिनों बारिश की वजह से जिन किसानों की फसल खराब हुई है उसकी गिरदावरी अब तक नहीं हुई फसल कटाई पर आ चुकी है लेकिन गिरदावरी नहीं होने के चलते किसान फसल नहीं काट सकते।
उन्होंने कहा कि किसान को परेशान करने के लिए सरकार जानबूझकर गिरदावरी में देरी कर रही है किसानों को ना एमएसपी मिल रही है और ना ही मुआवजा मंडी में किसान खरीद का इंतजार कर रहे हैं तो खेत में गिरदावरी की बाट जो रहे हैं।
ऐसा लगता है कि मानो सरकार जानबूझकर देरी कर रही है ताकि किसानों को मुआवजा ना देना पड़े। सरकार से मंडियों में सुचारू रूप से गेहूं की खरीद और बारिश से खराब का जल्द मुआवजा देने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि किसान समेत हर वर्ग सरकार की कुनीतियों से त्रस्त है भाजपा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया है उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए हितकारी साबित नहीं हुई इसलिए वह पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा