हरियाणा में जननायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। नरवाना से जजपा विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दे दिया है। सोमवार को सुरजाखेड़ा सेक्टर-6 स्थित पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल के निवास स्थान पर पहुंचे और अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया।

सुरजाखेड़ा ने कहा कि वे पूरी तरह से मनोहर लाल के साथ हैं और इस चुनाव में उनका भरपूर सहयोग करेंगे। जजपा विधायक सुरजाखेड़ा ने कहा कि वह हमेशा जननायक जनता पार्टी के साथ खड़े रहे लेकिन उनकी लगातार अनदेखी होती रही है। मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी हर मांग को गंभीरता से लिया था जिसकी बदौलत ही करोड़ों रुपये की विकास योजनाएं नरवाना क्षेत्र को मिल पाई।

इसलिए वे लोकसभा चुनाव में मनोहर लाल को समर्थन देने आए हैं। मनोहर लाल के आशीर्वाद से नरवाना में लगातार विकास की झड़ी लगी। उन्होंने नरवाना की जनता को लगातार तोहफे दिए हैं। केवल नरवाना शहर के विकास के लिए 200 करोड रुपए दिए जाना कोई आम बात नहीं है। वहीं गांवों में वाटर बॉक्स, चौपाले, तालाब, सौंदर्यकरण, सडक़ों गलियों के लगातार विकास हुए हैं जिसके लिए वे मनोहर लाल के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे।

ह्यबॉक्स
राष्ट्रीय हित पार्टी से ऊपर : सुरजाखेड़ा
सुरजाखेड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय हित पार्टी से ऊपर है। सिहाग ने यह भी कहा कि वह देश को विकास के पथ पर ले जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके समर्थकों के साथ लिया गया एक सामूहिक निर्णय था।

लोकसभा चुनाव देश का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल की नीतियों और देशहित में किए गए कार्यो से प्रभावित रहे हैं। मनोहर लाल एक संत के रूप में प्रदेश की सेवा करते रहे हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर देश सेवा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *