करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज गांव नगला फार्म में पंजाबी राजपूत महासभा की कार्यकारणी की मीटिंग बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता सभा प्रधान प्रवीण राणा और नगला फार्म के सरपंच सुधीर भट्टी ने की। मंच संचालन सुशील पंवार कुंजपुरा ने किया।
इस मौके पर पहुंचे सभा के सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया एवं राजपूत समाज के प्रमुख गणमाण्य व्यक्तियों को पारणा भेंट किया गया। राजपूत समाज के सरपंचों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मोहिदिनपुर सरपंच सुधीर राणा, नगला फार्म के सरपंच सुधीर भट्टी, गंगा राम सरपंच चुंडीपुर, शक्ति राणा सरपंच नालवी कला, बाजिद पुर सरपंच रवि राणा, सुशील राणा सरपंच मुगल माजरा, पूर्व जिला पार्षद चंचल राणा, सतीश राणा, कुलदीप राणा, एडवोकेट सतीश आर्य, पूर्व प्रधान पंजु राम आर्य, ओम प्रकाश फौजी, कृष्ण, संजय राणा पंवार, संजय राणा, राज कुमार, सुमेर चंद मथना, दीपक भट्टी, सुशील कुमार, संदीप कुमार, देश कुमार फौजी, रोहित पंवार, दीप चंद, बिंदु राणा, संदीप कुमार, रघबीर सिंह उपस्थित रहे।