करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जोगी समाज के लोगों से अपील की है कि वह 25 मई को कमल का बटन दबाकर ओबीसी समाज को मजबूत करने का काम करें। वह जोगी समाज द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली को संबोधित कर रहे थे।
इस रैली का आयोजन करनाल जोगी समाज द्वारा किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से देश को मजबूत करने का काम किया है वह निश्चित तौर पर सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न तो आंख झुका कर बात करते हैं और न ही आंख उठा कर बात करते हैं वह दुश्मन के साथ आंख में आंख मिलाकर बात करते हैं।
जब पाकिस्तान के आतंकवादियों ने देश में सैनिकों पर हमला किया तो नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को ठिकानों को ध्वस्त करने का काम किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गरीबी के खिलाफ जिस प्रकार की लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं उससे गरीबी को समाप्त करने में मदद मिल रही है। अब सरकार ने *”पीएम सूर्य योजना”* के तहत हर घर का बिजली का बिल शून्य करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज कांग्रेस और उसके घमंडियां गठबंधन के लोग एक झटके में गरीबी खत्म करने की बात करते हैं। उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। कांग्रेस ने 35 साल तक गरीबी हटाओ के नारे पर वोट लिया और गरीबी को हटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। यह लोग झूठ बोलकर वोट लेना चाहते हैं लेकिन लोगों को उनका यह झूठ समझना है साथ ही अपने संपर्क के दूसरे लोगों को भी यह बात समझानी है कि उनके झूठ में ना पड़ें।
हर समस्या का समाधान किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जोगी समाज की कुछ समस्याएं हैं। अभी आचार संहिता लगी हुई है वह कोई घोषणा नहीं कर सकते लेकिन समाज के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि 4 जून के बाद समाज के लोगों को बैठाकर उनकी एक-एक समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में सीमा पर हमारे जवानों पर पत्थरबाजी होती थी आज न तो पत्थरबाजी होती है और न ही पत्थरबाज नजर आते हैं।
जोगी समाज ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनने के लिए केंद्रीय भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया
इससे पहले जोगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद्र जोगी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज नरेंद्र मोदी के राज में भारतीय सेना विश्व की सबसे ताकतवर सेना है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी में ही यह क्षमता है कि वह देश को पुनः सोने की चिड़िया बना दे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हरियाणा को ओबीसी समाज से मुख्यमंत्री देने का काम किया।
कैप्टन सुभाष चंद्र ने कहा कि जोगी समाज ने पहली बार राजनीतिक रूप से किसी राजनीतिक दल का समर्थन करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि 78 सालों से जोगी समाज पर राजनीतिक ताला लगा हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि इस ताले को आप ही खोलने का काम करें।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जगमोहन आनंद,हरियाणा सरकार में चेयरमैन निर्मला बैरागी, संजय बठला, जोगी समाज के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह जोगी, विक्रम जोगी, पवन जोगी, कृष्ण जोगी, राजकुमार जोगी, अंग्रेज सिंह, वीरेंद्र सिंह, धर्मपाल जोगी, राजकुमार जोगी मुख्य रूप से मौजूद थे।
फिर एक बार मोदी सरकार
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बूथ चलो अभियान के निमित्त अपने करनाल के परिवारजनों से भेंट कर आने वाली 25 मई को भाजपा के पक्ष में वोट कर मोदी जी को जितवाने का आग्रह किया।