करनाल/कीर्ति कथूरिया : किसान नई फसल तो जनता नई सरकार की तैयारी में जुट गई है और देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने असंध के बल्ला गांव में हुई रैली के मंच से कही।
हुड्डा आज करनाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा और उपचुनाव में उम्मीदवार सरदार त्रिलोचन सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने बल्ला के साथ काछवा गांव, विकास कॉलोनी, सदर बाजार, खंबा चौक पर लोगों को संबोधित किया और कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे।
अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि जिस बीजेपी ने किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, कच्चे कर्मी, सफाई कर्मी समेत हर वर्ग पर लाठियां बरसाई हैं। अब लाठी की चोट का बदला वोट की चोट से लेने का मौका आ गया है।
ये सिर्फ चुनावी नहीं बल्कि संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। जिस तरह पूरा हरियाणा बीजेपी को हराने के लिए एकतरफा कांग्रेस को वोट दे रहा है, उसी तरह करनाल भी इस मुहिम का हिस्सा बना गया है।
हुड्डा ने कहा कि पूरे देश से इनपुट आ रहे हैं कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। लोकसभा की जीत के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनना तय है। जैसे ही हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो अपराधी और बदमाशों को यहां नहीं रहने दिया जाएगा।
हुड्डा ने 2005 में जो संदेश बदमाशों को दिया गया था, उनको रैली के मंच से दोहराते हुए कहा कि बदमाश या तो अपराध का रास्ता छोड़ दें या फिर हरियाणा छोड़ दें। कांग्रेस चाहती है कि हरियाणा के युवा नशे, अपराध व पलायन का शिकार होने की बजाए रोजगार के रास्ते पर आगे बढ़ें।
इसीलिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 30 लाख सरकारी नौकरियां एक साल के भीतर देने का वादा किया है। हरियाणा कांग्रेस ने भी 2 लाख से ज्यादा नौकरियां देने की घोषणा की है। साथ ही कांग्रेस का वादा है कि प्रदेश में सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन और किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।
इस मौके पर दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि बीजेपी के पास बेशक धनबल और सत्ताबल है, लेकिन कांग्रेस के पास जनबल और युवाबल है। कांग्रेस हाईकमान ने एक सामान्य परिवार के युवा को एक पूर्व मुख्यमंत्री के सामने चुनाव मैदान में उताया है। इसलिए करनाल की जनता खुद उनका चुनाव लड़ रही है।
कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए लगातार नए साथी भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। पानीपत की पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर और पूर्व डिप्टी मेयर मनोज वधवा जैसे कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का साथ निभाने के लिए आगे आए हैं।
अपने संबोधन में त्रिलोचन सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री को पद से हटाकर खुद मान लिया है कि उनकी सरकार पूरी तरह विफल रही। लेकिन उनकी साढ़े 9 साल की विफलता का खामियाजा पूरे हरियाणा खासकर करनाल की जनता को भुगतना पड़ा।
ऐसे में करनाल की जनता के पास इसबार पूर्व और मौजूदा दोनों मुख्यमंत्रियों को सबक सिखाने का मौका है। जनता ये डबल मौका हाथ से नहीं जाने देगी और अपना एक-एक कीमती वोट कांग्रेस को देगी।
कांग्रेस के चुनाव प्रचार में आज विधायक शमशेर सिंह गोगी, बलबीर वाल्मीकि, धर्मसिंह छोक्कर समेत कई वरिष्ठ नेता भी हुड्डा के साथ मौजूद रहे। आज जेजेपी छोड़कर कई पदाधिकारियों ने कांग्रेस ज्वाइन की।
वरिष्ठ नेता सतीश बल्हारा के साथ जेजेपी के पूर्व हल्का प्रधान सरदार करतार सिंह ढिल्लों, पूर्व वरिष्ठ जिला उपप्रधान रोहताश राणा, असंध शहरी जेजेपी प्रधान सतीश गुप्ता, व्यापार सैल जेजेपी प्रधान रजत गर्ग, बीसी सैल प्रधान दीपक पाल, एससी सैल प्रधान विनोद अटकान, पूर्व उप प्रधान किसान सैल बलिंद्र मान, असंध जेजेपी सचिव सत्यवान मूंड, कोषाध्यक्ष कुलदीप, जेजेपी हलका अध्यक्ष प्रदीप राणा समेत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं सने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।