रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर 70 सालों तक सत्ता में रही लेकिन कोई काम नहीं कर पाई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में ही देश की तस्वीर बदल दी है।

कांग्रेस का जनाधार टूट चुका है और कांग्रेस अपना भरोसा खो चुकी है। देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी। रामदास अठावले मंगलवार को सेक्टर-9 स्थित भाजपा कर्ण कमल कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

रामदास अठावले ने कहा कि 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया है। सबका साथ-सबका विकास के साथ मोदी जी ने काम किया है। आज सभी जाति और धर्म के लोगों को न्याय मिल रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में काम हो रहा हे।

10 सालों में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनकर बहुत बड़े फैसले लिए हैं। महिला आरक्षण बिल लाया गया। धारा 370 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हटाने का काम किया जिसके बाद कश्मीर में तिरंगा लहराया। वहीं, हरियाणा में मनोहर लाल ने भी साढ़े 9 सालों में बेहतरीन और बेमिसाल काम किए हैं। हरियाणा में विकास लाने का काम किया है।

रामदास अठावले ने कहा कि विपक्ष द्वारा संविधान बदलने का भ्रम फैलाया जा रहा और गलत प्रचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान का सम्मान करते हैं और संविधान पर पूरा विश्वास रखते हैं। संविधान बदलना किसी के हाथ में नहीं है। जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में भी अब एनडीए और भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है। नरेंद्र मोदी की नीतियों से लोग प्रभावित हैं और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में पूरा साथ देंगे। करनाल लोकसभा से मनोहर लाल चुनाव लड़ रहे हैं। मनोहर लाल ने हरियाणा में बेहतरीन काम किए हैं।

उन्होंने करनाल लोकसभा क्षेत्र के लोगों से कहा कि वे देश को आगे बढ़ाने और विकसित बनाने के लिए करनाल से मनोहर लाल को चुनें। उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा में 2019 में 10 सीटें आई थी। हरियाणा के लोग अबकी बार भी देश के लिए 10 सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *