करनाल/समृद्धि पाराशर: बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम 26 अप्रैल को हुड्डा के ग्राउंड सेक्टर-12 में आयोजन किया जा रहा है जिसमें बतौर मुख्यअतिथि मान्यवर आकाश आनन्द जी राष्ट्रीय प्रभारी बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट गुरमुख सिंह प्रदेश अध्यक्ष करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रणधीर सिंह बेनीवाल केन्द्रीय प्रभारी हरियाणा, पंजाब, चण्डीगढ़ व हिमाचल प्रदेश और प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

इस मौके पर हाईकमान ने पूरे पण्डाल का दौरा किया । रणधीर सिंह बेनीवाल ने रैली की व्यवस्था के बारे में कार्यकर्ताओं को पुरी मुस्तैदी से तैयारी के लिए व पूरे प्रदेश से रैली की तैयारियों की रिर्पोट ली और मालूम हुआ भारी संख्या मे भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है और वे इसे सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और ऐतिहासिक रैली में तबदील कर देंगे।

इस रैली में धरातल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के बारे व मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दापाश करेंगे और प्रदेश में आने वाले समय में बसपा अपनी सरकार बनायेगी नहीं तो अपनी हिस्सेदारी जरूर बनायेगी।

इस मौके पर रामकुमार सालवन प्रदेश महासचिव, रामदास कर्णवाल प्रदेश सचिव, रणबीर सिंह पुरी लोकसभा प्रभारी, राजेश चहल जिला प्रभारी, रूप चन्द कटारिया जिलाध्यक्ष, रामपाल भैवान, जसपाल रामगढिय़ा जिला महासचिव, देस राज कुटेल इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *