करनाल/समृद्धि पराशर: पहलवान बेटियों को न्याय दिलाने के लिए कांगे्रस सेवादल की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। कमेटी चौक पर कार्यकर्ता इक्टठा हुए और कैंडल जलाकर बाजारों से होते हुए वापस कमेटी चौक पहुंचे। इस मौके पर प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, जिला प्रधान अनिल शर्मा ,ग्रामीण प्रधान मदन राणा व सलाहकार अशोक जैन ने कहा कि डब्लयूएफआई अध्यक्ष को सरकार बचाने का प्रयास कर रही है।

बेटियों का अपमान करने वाले शख्स को सरकार संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों को परेशान किया जा रहा है। बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए भी कोर्ट के चक्कर काटने पड़े। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों की अनदेखी कर रही है।

अगर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, सेवादल उपप्रधान प्रशोत्तम चौरा, सुरजीत सिंह, बलजीत चौहान, महासचिव अमरजीत सिंह भोला, देव प्रकाश, अंकुर शर्मा, बीरबल तोमर, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, सचिव राम प्रकाश, सचिव अजय कुमार, शुभम सैदपुरा, धर्मवीर सिंह, प्रधान निसिंग ब्लाक गुरलाल सिंह, शिव कुमार, बिंदु, नरेंद्र अघी, राजू वाल्मीकि, हरीराम वाल्मीकि, नरेश कुमार, अर्जन दास, सुभाष, बिरमपाल, सुरेश, भगत राम, नरेंद्र जांगड़ा व सुरेंद्र सिंह गोंदर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *