रोहतक/समृद्धि पराशर: हरियाणा के रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा आज से जनसभाएं शुरू करेंगे। लगातार चार दिनों तक चलने वाली इन जनसभाओं के जरिए वे लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम अपने हल्के के 7 गांवों में जाएंगे, जहां पर कार्यक्रमों की तैयारी की गई है। वहीं 15-16 मई को भी दो दिनों तक रोहतक के करीब 12 से अधिक गांवों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गए थे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा गांव कांसला, हुमायूपुर, बकहेटा, मुंगान, पोलंगी, रुड़की व किलोई में जाकर लोगों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद लगातार 22 मई तक बैठकों का दौर जारी रेगा।
इसको लेकर टूर प्रोग्राम भी जारी किया गया है। ताकि वे जिले के विभिन्न गांवों के लोगों से मिल सकें। वहीं 2024 भी चुनावी वर्ष है। इसको लेकर भी गतिविधियां तेज हो गई हैं।