हिसार/समृद्धि पराशर: हरियाणा में इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार रविवार को 80वें दिन भिवानी से हिसार के चौधरीवास गांव से जिले में प्रवेश कर गई। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार आने पर गांव के किसी व्यक्ति के बीमार होने पर डॉक्टर ही उसका इलाज करने घर आएगा। घरों में लगे बिजली के मीटर गर्मी के बढ़ने से तेज हो रहा है। राज बनाओ, ये मीटर तुम्हारे घरों से फाड़ दिए जाएंगे।
लोगों को धमकाता है सीएम : अभय
अभय चौटाला ने कहा कि लोग इस सरका को चलता करना चाहते हैं, जैसे ही चुनाव आएगा, सत्ता से बाहर कर देंगे। JJP का सफाया होगा और भाजपा 10 से आगे नहीं बढ़ेगी। भाजपा के फैसलों से लोग नाराज हैं। इनेलो विधायक ने कहा कि सीएम का जनसंवाद नहीं है। सीएम लोगों को धमकाता है।
महिला सरपंच को सत्ता में बैठे लोग परेशान कर रहे थे। उसने सीएम से इंक्वायरी करवाने के लिए कहा, लेकिन उसकी बेइज्जती की गई। उसने मजबूर होकर अपना दुपट्टा उसके पैरों में फेंका।
सीएम को महिला के सिर पर रखना चाहिए था दुपट्टा
सीएम को दुपट्टा को उठाकर उसके सिर पर रखना चाहिए था और कहना चाहिए था कि बेटा अगर तेरे साथ कुछ गलत हो रहा है तो उसकी जांच करवाऊंगा, परंतु सीएम खुद अपमान में शामिल हो गया। अभय ने कहा कि यह मेरा 43वां विधानसभा कार्यक्रम है। तीन-तीन दिन एक एक विधानसभा क्षेत्र का रखा है। मैंने गांव के लोगों से पूछा कि जजपा का कोई रह गया है गांव में, तो लोगों ने कहा कि कोई नहीं बचा।
बता दें कि बीती 24 फरवरी को पदयात्रा शुरू की थी। अब तक वह करीब 750 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर चुके हैं। यात्रा का समापन 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर कुरुक्षेत्र में होगा।