केंद्रीय गृह मंत्री आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे। पहले रोहतक फिर कुरुक्षेत्र जाएंगे। शाम को चंडीगढ़ से वापसी होगी।
करीब 6 घंटे का शेड्यूल जारी किया गया है। कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के किनारे मेला ग्राउंड में रैली रखी गई है।
जहां 3 नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी भी होगी।
इसके अलावा प्रदेश के 12 जिलों में कुल 825 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे। CM नायब सैनी समेत मंत्री-विधायक पहुंचेंगे।
गृहमंत्री की रैली को लेकर विधानसभा, लोकसभा और राज्य सभा के सभी सदस्यों को निमंत्रण दिया गया है।
इसके अलावा हाईकोर्ट के जस्टिस, बार काउंसिल और एसोएिससन को न्योता भेजा गया है। उनके बैठने के लिए पंडाल में अलग से व्यवस्था रहेगी।
कुरुक्षेत्र मेला ग्राउंड में शाह की रैली में 3 लेयर की सुरक्षा रहेगी। इसके लिए 6 SP, 20 DSP और 16 जिलों की पुलिस को तैनात किया गया है। इसके अलावा SPG की नजर भी रहेगी।
उधर, रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के खेल मैदान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर छात्र संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है।
छात्र संगठनों ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के लिए रात को ग्राउंड में सड़क बनाने और कच्चे ग्राउंड में रोलर चलाकर उसे खराब कर दिया गया है।
इसे देखते हुए पुलिस ने छात्र नेता प्रदीप देशवाल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है।