चंडीगढ़/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य अनिल विज ने आज विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस पर अवैध पोस्टर व फलेक्स के संबंध मेें पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘भारत जोडो यात्रा निकली, कांग्रेस ने कोई सड़क खाली नहीं छोडी, कोई दीवार भी खाली नहीं छोड़ी
विज आज विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में विधायक बीबी बत्रा द्वारा अवैध पोस्टर व फलेक्स के मुददे को उठाए जाने के संबंध में यह बात कह रहे थे।
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पता नहीं आपको इतना सारा पैसा कहां से आता है। उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि एक सड़क बता दो, जो आपने छोडी हो, एक पुल बता दो, जो छोड़ा हो। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत जोडो यात्रा से जुडा फिर भी कोई नहीं, जबकि दीवारे सारी गंदी कर दी।