हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्री के बीच ट्विटर वार जारी है। पहले दोनों राज्यों के सीएम फ्री की योजनाओं को लेकर एक दूसरे पर हमलावर रहे। इसके बाद अब मंत्रियों को लेकर दोनों मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा है कि ‘आप’ को मुफ्त का खाने की आदत लगी है, मुफ़्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात ‘आप’ के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है।

खट्टर के कटाक्ष पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए मंत्री संदीप सिंह पर ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा है कि सुना है कि आजकल आप अपने एक मंत्री के पाप को बचाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं।

आख़िर क्या वजह है कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को पूरी भाजपा बचाने में जुट जाती है?

केजरीवाल ने यह भी लिखा है कि हम जनता के पैसे से जनता को फ्री सुविधाएं देते हैं। इससे आपको तकलीफ होना लाजमी है खट्टर साहब।

आपकी पार्टी में तो जनता का पैसा अपने खास दोस्तों पर लुटाने का चलन जो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *