हरियाणा को एक और जेल मिलने जा रही है। सरकार ने चरखी दादरी में जिला जेल निर्माण के लिए भैरवी गांव में 98 एकड़ जमीन खरीदी की मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा हरियाणा की दिल्ली और उत्तर प्रदेश (UP) से ओर अच्छी कनेक्टिविटी होगी।
फरीदाबाद में दिल्ली-मथुरा रोड से मुजेसर तक रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) के निर्माण के लिए 1 एकड़ जमीन सरकार ने खरीद ली है।
इसके अलावा हिसार में बास टाउन में बने वाटर वर्क्स को अपग्रेड का काम भी तेजी से होगा। इसके लिए एसटीपी बनाने के लिए 5.12 एकड़ भूमि की खरीद की सरकार ने मंजूरी दे दी है।
बैठक में जींद में बरोदी, झांजकलां में नहर आधारित जलापूर्ति योजना के निर्माण के लिए 5.39 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई।
इस वॉटर वर्क्स की क्षमता 6 एलएलडी होगी। इसके अलावा, सिरसा जिले के रानियां गांव में भी वॉटर वर्क्स के लिए लगभग 35 एकड़ भूमि की खरीद को स्वीकृति दी गई।
हिसार जिला में ओपी जिंदल नलवा डिस्ट्रीब्यूटरी के विस्तार के लिए 4 एकड़ भूमि की खरीद को भी मंजूरी दी गई।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (HPLPC) मीटिंग में 5 जिलों चरखी दादरी, फरीदाबाद, हिसार, जींद और सिरसा में 6 परियोजनाओं के लिए भू-मालिकों की सहमति से ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से 148 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई। इस पर लगभग 96 करोड़ रुपए की लागत आएगी।