हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने आज सेक्टर 28 स्थित पंचायत भवन में प्रदेश के जिला परिषदों के अध्यक्षों के साथ एक बैठक की। बैठक में प्रदेश के सभी 22 जिलों के जिला परिषद अध्यक्षों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत मंत्री से चर्चा की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने एक – एक कर जिला परिषद अध्यक्षों से उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में जिला परिषद स्तर पर भ्रष्टाचार रूपी डकैतियों का खात्मा हुआ है। बैठक में मांग उठाई गई थी कि किसी भी तरह के विकास कार्यों पर कोई अड़चन आने नहीं दी जानी चाहिए और विकास कार्य निर्बाध रूप से चलते रहने चाहिए। बबली ने कहा कि पहले द्वेष भावना से कार्य होते थे और अब तठस्थ होकर ईमानदारी से कार्य करवाए जा रहे हैं। जिला परिषद के अधिकारियों ने रिक्त पदों को भरने की मांग भी रखी जिसके बारे में बबली ने कहा कि जल्द से जल्द इस पर भी विचार करके एक्शन लिया जायेगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में जिला परिषदों में सीधी भर्ती के पदों को भरने के बारे में मांग-पत्र कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जाना है। इसके बाद रिक्त पदों की शिकायत भी जल्द ख़त्म होंगी। उक्त पदों को भरने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से समस्त जिला परिषदों को पत्र लिखा जा चुका है। बैठक में जिला परिषद अध्यक्षों की गाड़ी के लिए मासिक किलोमीटर सीमा बढ़ाए जाने के बारे में भी चर्चा हुई। बबली ने हरियाणा प्रदेश के सभी जिला परिषद के अध्यक्षों से उनकी शिकायतें सुनी और आश्वासन दिया कि हर कार्य पूरा होगा और हर शिकायत का समाधान होगा। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्षों ने कई क्षेत्रों से जुड़े मसलों पर अपने सुझाव और विचार व्यक्त किए। कैबिनेट मंत्री ने आह्वान किया कि जिलों में विकास कार्य निरंतर होते रहने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *