हरियाणा सरकार इन दिनों इलेक्शन मोड में है। प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। इस बदलाव का असर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में भी दिखाई देगा।

सूबे के IAS आशिमा बराड़ और इनके पति मंदीप सिंह बराड़ में से एक की एंट्री सीएमओ में हो सकती है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इस बदलाव के पक्ष धर हैं और इसी के तहत 1991 बैच के आईएएस अनिल मलिक को केंद्र में प्रतिनियुक्ति की मंजूरी दे दी है।

2024 में संभावित लोकसभा चुनाव को देखते हुए ब्यूरोक्रेसी में इस बदलाव का खाका खुद मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर खुद तैयार कर रहे हैं।

इस बदलाव के कारण मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अफसरों के फॉरेन टूर पर भी रोक लगा दी गई है।

हरियाणा के पांच IAS अफसरों ने विदेश जाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने उनके आवेदन पर रोक लगा दी। इनमें चार ऐसे अफसर थे, जिन्होंने अपने खर्चे पर विदेश जाने के लिए आवेदन किया था।

हरियाणा सीएमओ में राजेश खुल्लर के आने के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होना था, जिसके तहत अभी सिर्फ प्रशासनिक सचिवों के ही ट्रांसफर किए गए हैं।

बड़ा फेरबदल होना अभी बाकी है। चूंकि अगले एक साल में ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए अब जिन अफसरों को फील्ड में तैनात किया जाएगा, उनकी तैनाती चुनाव तक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *