चंडीगढ़/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने प्रदेश के किसानों से आह्वान किया है कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में 8 से 10 अक्टूबर, 2023 तक लगाए जा रहे हरियाणा कृषि विकास मेला देखने अवश्य पधारे क्योंकि यह मेला किसानों के लिए है।

दलाल ने इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मेले में हरियाणा के अतिरिक्त दूसरे राज्यों के कृषि विश्वविद्यालय, कृषि वैज्ञानिकों, उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है । इसके अलावा, कृषि क्षेत्र में भारत को सहयोग दे रहा इजराइल देश भी इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इंडो-इजरायल परियोजना के तहत हरियाणा में भी कई उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किए है।

उन्होंने कहा कि मेले में कृषि व औद्योगिक प्रदर्शनी एवं फसल प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा तथा साथ-साथ हरयाणवी लोक कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। कृषि मेले में आने वाले आगन्तुक मोटे अनाज के व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

जेपी दलाल ने कहा कि हरित क्रांति के जनक के एम एस स्वामीनाथन भी याद किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *