कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी स्थित अपने कार्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और फोन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन-समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चहुंमुखी विकास करवा रही है और सभी वर्गों को साथ लेकर जनहित में कार्य किए जा रहे है। जगाधरी हल्के की जनता के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित किया गया है। प्रदेशवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कर्तव्यबद्ध है।

मजबूत सड़क तंत्र प्रगति और विकास का मुख्य आधार है। इसलिए नागरिकों को सुरक्षित और बेहतर गुणवत्ता वाली सड़कें प्रदान करने की दिशा में सरकार ने हाल ही में कुल 4 हजार 471 किलोमीटर लंबाई की 1 हजार 737 सड़कों के सुधार के लिए 2 हजार 203 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

सड़क तंत्र को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री मानते हैं कि किसी भी क्षेत्र की खुशहाली के लिए सड़कों और पक्की गलियों का मजबूत होना जरूरी है। इसी दिशा में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की सड़कों की मरम्मत का प्रावधान किया गया है।

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री कंवरपाल हर सोमवार और शुक्रवार को अपने जगाधरी कार्यालय पर जन समस्याएं  सुनते है। जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से सैंकड़ों की संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के पास पहुंचते हैं। कैबिनेट मंत्री मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के दिशा-निर्देश देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *