कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मनोहर सरकार ने आज प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी है। हरियाणा में संस्थागत शहरी विकास की दिशा में मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने एक ओर बड़ा कदम उठाते हुए आज 14 जिलों में 303 कॉलोनियों को तत्काल प्रभाव से नियमित करने की बड़ी घोषणा की है।

इन कॉलोनियों में बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए 3 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें 39 नगर पालिकाओं की 193 कॉलोनियां और नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग की 110 कॉलोनियां शामिल हैं। शहरी विकास के क्षेत्र में यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा। इससे 10 लाख से अधिक आबादी लाभान्वित होगी।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कुल 404 ऐसी नियमित की गई कॉलोनियों में सीवर लाईन, जलापूर्ति, सडक़ें, स्ट्रीट लाइट, पार्क और अन्य विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नियमित हो रही ये अधिसूचित कॉलोनियां कुल 5 हजार एकड़ जमीन पर बसी हुई हैं।

इनमें नागरिक सुविधाएं तैयार करने और अन्य विकास कार्यों पर सरकार प्रति एकड़ 60 लाख रुपये खर्च करेगी। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने ऐसी अनियमित कॉलोनियों की पोर्टल पर जानकारी मांगी थी, उनमें से 1507 कॉलोनी अभी शेष हैं।

इनमें 936 शहरी स्थानीय निकाय की हैं और 571 कंट्रोल्ड एरिया में हैं, 31 जनवरी 2024 तक इन कॉलोनियों को भी नियमित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *