हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल बाढ़ड़ा विधानसभा के गांव जगरामबास  पहुंचे जहां उन्होंने जनसवंाद कार्यक्रम आयोजित कर जनसमस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
वहीं इससे पहले उन्होंने गांव मांढी केहर में मांढी केहर से जगरामबास तक की करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया।
वहीं इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने हरियाणा का एसवाईएल का पानी रोका अब हरियाणा में आप के नेता किस मुंह से वोट मांगेंगे। आप का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेता एसी कमरों के बीच नहीं बल्कि किसानों व जनता के बीच रहकर काम किया है। भाजपा सरकार ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में जनहित में अनेक  जनहित में धरातल पर कार्य किया हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि पुराने ढर्रे में भाजपा सरकार ने बदलाव लेकर आई है और सिस्टम बदलकर परिवर्तन लाकर व्यवस्थाएं बदलना मुख्य लक्ष्य है।
वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री जेपी दलाल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया और कहा कि लोहारू की जनता फिर से विश्वास जताएगी तो पहले की अपेक्षा और अधिक विकास कार्य करवाएंगे। दलाल ने कहा कि इस बार भी जनता सोच समझकर फैसला लेगी और भाजपा तीसरी बार भी सरकार बनाएगी।
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाये और कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बिचौलियों की सरकार ने सिस्टम को खराब किया था। वहीं उन्होंने स्वयं को भ्रष्टाचार से दूर बताते हुए कहा कि अगर मुझ पर कोई भ्रष्टाचार करने का आरोप सिद्ध कर दे तो इस्तीफा दे दूंगा।
मेरे मंत्री काल के दौरान किसानों को उनका हक दिलवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को लागू किया गया है शुरुआत में भले ही कुछ दिक्कत पेश आ रही हो लेकिन भविष्य में ये कारगर सिद्ध होंगे और किसानों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं जेजेपी के राजस्थान में चुनाव लड़ने पर बोले, गठबंधन का फैसला हाईकमान करेगा चुनाव लड़ने का सबका अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *