किसान आंदोलन के दौरान एक भी किसान पर केस दर्ज नही हुआ क्योंकि किसानों की सोच करने वाला आदमी उपर बैठा था। राज में हिस्सेदारी होने से किसानों को काफी फायदा हुआ।
मैनें एक मुहिम शुरू की थी कि किसान की फसल का पैसा सीधा उसके खाते में जाए। हमने वो काम करेगा दिखाया। यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने गतौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
चैटाला ने कहा कि प्रदेश की हुड्डा सरकार के दौरान किसानों को चार से पांच रूपये मुआवजा राशि मिलती थी लेकिन हमनें एक सिस्टम तैयार किया जिससे सीधा पटवारी के मोबाईल पर संदेश जाता है कि उस किसान के खेत की गिरदावरी करनी है।
किसान को फर्द लेनी है तो पहले चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ता था लेकिन अब गांव में ही फर्द निकल जाती है। प्रदेश में 30 लाख राशन कार्ड बन गए। जिनकी आमदनी परिवार पहचान पत्र में एक लाख 80 हजार से कम होने पर तुरंत राशन कार्ड बन जाता है।
पहले रोहतक से आगे जैसे ही जुलाना की सीमा शुरू होती थी पाकिस्तान जैसा व्यहार होता था। जुलाना में एक भी हाइवे नही था लेकिन अब जुलाना में एनएच 152 डी, एनएच 352 और जम्मु कटरा जुलाना से होकर गुजरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *