स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा में युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना पर्ची-बिना खर्ची के एक लाख 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरी देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार परक विषयों को शिक्षण व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत एक लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने वीरवार को जगाधरी के गांव संखेड़ा व जटहेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। संकल्प यात्रा का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आम नागरिकों को पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अब लोगों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है बल्कि जिन व्यक्तियों की आयु 60 साल की हो जाती है तो ऑनलाइन विभाग द्वारा उनकी पेंशन बनाई जा रही है। इसी प्रकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।

मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हरियाणा में 15 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फैसले खरीदी जा रही हैं। वहीं 21 प्रकार की सब्जियों को भावांतर भरपाई योजना के तहत लिया जा रहा है।

गांव जटहेड़ी में लगभग 60 लाख रुपये की लागत से बने बारात घर का किया उद्घाटन
स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल द्वारा विकसित भारत जनसंवाद संकल्प कार्यक्रम के दौरान गांव जटहेड़ी में लगभग 60 लाख रुपये की लागत से बने बारात घर का उद्घाटन भी किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *