जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हालत खराब है और आपसी कलह के चलते ये पार्टी आगामी चुनावों में खत्म हो जाएगी। साथ ही स्पष्ट किया कि गठबंधन को लेकर भविष्य में कुछ भी हो सकता है।

इतना जरूर है कि मैं नहीं बल्कि अजय सिंह चौटाला ही भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन को लेकर हम अपनी बात पर कायम हैं और कामना भी यहीं है कि भाजपा के साथ गठबंधन बरकरार रहे।

जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने दादरी के गांव दगड़ोली, बिजणा, मकड़ाना सहित आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने जहां ग्रामीणों को सरकार के साथ मिलकर पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल पर लागू करने की बात कही वहीं कहा कि जनता के सहयोग से आने वाले समय में दुष्यंत चौटाला के नाम के आगे लगे डिप्टी को हटाकर सीएम शब्द जोड़ने में अहम भूमिका निभाएं।

ताकि जनहित में किये वायदों को दोहरा करके प्रदेश का विकास करवाने में अहम भूमिका निभा सकें। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व विधायक नैना चौटाला के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *